UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024 के लिए आवेदन हेतु लिंक एवं अधिसूचना जानकारी हेतु पढ़े

UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024 : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा UPSC द्वारा IAS IFS के Pre Online Form 2024 के लिए अधिसूचना व आवेदन लिंक दिनांक 14 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके है। UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024 हेतु अभ्यर्थी IAS प्री ऑनलाइन एग्जाम के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट डिग्री से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इसके साथ ही IFS प्री ऑनलाइन फॉर्म के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ग्रेजुएट डिग्री के साथ पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry & Veterinary Science) वनस्पति विज्ञान (Botany), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering), भूगर्भ शास्त्र (Geology), सांख्यिकी एवं प्राणीशास्त्र (Statistics & Zoology), भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), अंक शास्त्र या गणित (Mathematics) कृषि (Agriculture) आदि जैसे किसी एक विषय में ग्रेजुएट डिग्री में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विषय हेतु विस्तार जानकारी के लिए नीचे दिए गए IAS और IFS अधिसूचना लिंक पर क्लिक करे और सम्पूर्ण अधिसूचना पढ़े

UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024 Important Dates

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ के माध्यम एवं नीचे दिए गए ऑनलाइन फॉर्म लिंक के द्वारा इन पोस्ट पर रेजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते है। UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024 पोस्ट हेतु अभ्यर्थी दिनांक 14/02/2024 से इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 05/03/2024 है।

UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024 Notification Review and Online Form Link

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC)

UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024

विज्ञापन संख्या : 05/2024-CSP & 06/2024-IFoS
Total Post – 1206
महत्वपूर्ण तिथियाँआवेदन शुल्क

आवेदन प्रारंभ: 14/02/2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05/03/2024

प्री एग्जामिनेशन तिथि: 24 मई 2024 (24/05/2024)
सामान्य / ओबीसी – ₹100/-
एससी / एसटी – ₹0/-
सभी महिलाएं- ₹0/-

आवेदन व परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या U.P.I के माध्यम से।
पद नाम पद संख्याशैक्षिक योग्यता आयु
Indian Administrative Service (IAS)1056‣ भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।

शैक्षिक योग्यता सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु अधिसूचना पढ़े


21 – 32 वर्ष
Age as on 01/08/2024
(आयु की गणना 01/08/2024 तक अनुसार)

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
Indian Forest Service (IFS)150‣ पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, भूविज्ञान, सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र, भौतिकी, रसायन विज्ञान गणित, कृषि आदि या समकक्ष में से एक विषय के रूप में स्नातक डिग्री।

विषय सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु अधिसूचना पढ़े


21 – 32 वर्ष
Age as on 01/08/2024
(आयु की गणना 01/08/2024 तक अनुसार)

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
Name of Services 1. Indian Administrative Service,
2. Indian Foreign Service,
3. Indian Audit and Accounts Service, Group ‘A’,
4. Indian Civil Accounts Service,
5. Indian Corporate Law Service, Group ‘A’,
6. Indian Defence Accounts Service, Group ‘A’,
7. Indian Defence Estates Service, Group ‘A’,
8. Indian Information Service, Group ‘A’,
9. Indian Postal Service, Group ‘A’,
10. Indian P and T Accounts and Finance Service, Group ‘A’,
11. Indian Revenue Service (Customs and Indirect Taxes), Group ‘A’,
12. Indian Revenue Service (IT), Group ‘A’,
13. Indian Trade Service, Group ‘A’ (Grade III),
14. Indian Railway Management Service, Group ‘A’,
15. Armed Forces Headquarters (AFHQ) Civil Service, Group ‘B’ (Section Officer’s Grade),
16. Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman and Diu and Dadra and Nagar Haveli Civil Service (DANICS), Gr. ‘B’,
17. Pondicherry Civil Service (PONDICS), Group ‘B’
UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024
महत्वपूर्ण लिंक
APPLY ONLINE THROUGH THIS LINK CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE LINKCLICK HERE
DOWNLOAD NOTIFICATIONIASIFS
JOIN WITH US ON SOCIAL MEDIAFACEBOOKINSTAGRAM
JOIN WITH USTelegramWhatsApp
UPSC IAS IFS Pre Online Form 2024

यह भी पढ़े: Punjab National Bank Vacancy 2024 में निकाली 1025 स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की पोस्ट, अधिसूचना जानकारी व आवेदन करने हेतु लिंक प्राप्त करे

RPSC Programmer online vacancy 2024 में कुल 216 पदों पर भर्ती, आवेदन करने व अधिसूचना जानकारी हेतु क्लिक करे

Leave a comment