UPPSC PCS Exam 2024: आवेदन करने से पहले इन बातों पर रखे ध्यान, 220 पदों पर होगी नियुक्ति

UPPSC PCS Exam 2024: UPPSC के 220 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 01/01/2024 से शुरू हो गयी है। जिसके लिए अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर दिया है परंतु आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी अधिसूचना को ठीक से पढ़ना बेहद आवश्यक है ताकि ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी गलती अभ्यर्थी व उम्मीदवार से ना हो। किसी प्रकार की कोई भी गलती या अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म ना भरे जाने के कारण आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है। UPPSC PCS Exam 2024 नोटिफिकेशन, आवेदन व अन्य महत्वपूर्ण लिंक हेतु नीचे देखे।

UPPSC PCS Exam 2024 OTR Registration

अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना व अन्य जानकारी को अवश्य ध्यान रखना चहिये। आपकी जानकारी हेतु आपको बता दे की इस परीक्षा में पहली बार बैठने वाले अभ्यर्थियों वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद वह अभ्यर्थी इसी OTR नंबर से लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाली सभी परीक्षाओं में अपने योग्यता अनुसार आवेदन कर सकता है। OTR रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात इच्छुक अभ्यर्थी पुरुष व महिला अपने OTR नंबर के साथ पीसीएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

UPPSC PCS Exam 2024 Important Dates

योग्यता अनुसार पुरुष व महिला अभ्यर्थी को लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन की तिथि 1 जनवरी 2024 से 2 फरवरी 2024 तक रहेगी, परंतु ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2024 तक रहेगी। ऑनलाइन सबमिट आवेदन में सुधार व संशोधन की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2024 तक रहेगी।

UPPSC PCS Exam 2024 Eligibility and Online Examination fee

लोक सेवा आयोग द्वारा गठित इस पीसीएस परीक्षा 2024 हेतु सभी पुरुष व महिला अभ्यर्थी का स्तानक होना अनिवार्य है। UPPCS PCS Exam 2024 के ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को अपने केटेगरी अनुसार परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क डिटेल हेतु नीचे देखे।

UPPSC PCS Exam 2024
UPPSC PCS Exam 2024 Photo Credits : UPPSC

UPPSC PCS Exam 2024 Notification Review and Important Links

UTTAR PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION

Combined State/Upper Subordinate Services Examination 2024


Advisement No/ विज्ञापन संख्या : A-1/E-1/2024
महत्वपूर्ण तिथियाँआवेदन शुल्क

आवेदन प्रारंभ: 01/01/2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02/02/2024

ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि: 29/01/2024

ऑनलाइन सबमिट आवेदन में सुधार व संशोधन की अंतिम तिथि : 02/02/2024
सामान्य / ओबीसी – ₹125/-
एससी / एसटी – ₹65/-
भूतपूर्व सैनिक – ₹65/-
दिव्यांगजन – ₹25/-
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग – ₹125/-

आवेदन व परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, U.P.I व बैंक चालान के माध्यम से कर सकते है।
आयु21 से 40 वर्ष
Age as on 01/07/2024
(आयु की गणना 01/07/2024 तक अनुसार)

जन्म अनुसार आयु : 02.07.1984 से 01.07.2003 के बीच की होनी चाहिए।

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
चयन प्रकिया‣ ऑनलाइन लिखित परीक्षा
‣ साक्षात्कार

पुलिस व एक्साइज विभाग के लिए शारीरिक मापदण्ड भी अधिसूचना अनुसार
पद नाम पद संख्याशैक्षिक योग्यता
संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा यूपीपीएससी प्री परीक्षा 2024कुल पद- 220
‣ भारत के विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्तानक या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
 नोट: यूपीपीएससी प्री परीक्षा 2024 के अनुसार विभिन्न सरकारी सेवाओं, पुलिस व अन्य आधिकारिक पोस्ट अनुसार शारीरिक मापदण्ड और पोस्ट अनुसार शिक्षा योग्यता के लिए आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़े।

आधिकारिक अधिसूचना हिंदी व अंग्रेजी में पढ़ने हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
UPPSC PCS Examination 2024
महत्वपूर्ण लिंक
APPLY FOR OTR REGISTRATION CLICK HERE
APPLY ONLINE THROUGH THIS LINK CLICK HERE
APPLICATION FILLING INSTRUCTIONSCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE LINKCLICK HERE
DOWNLOAD NOTIFICATIONHINDI | ENGLISH
JOIN WITH USTelegramWhatsApp
UPPSC PCS Exam 2024 Notification Review

UPPSC PCS Exam 2024: आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

‣  ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों के OTR पंजीकरण व OTR नंबर होना अनिवार्य है।
‣  OTR नंबर के बिना ऑनलाइन आवेदन सबमिट नहीं किया जाएगा।
‣  जिन अभ्यर्थियों के पास OTR नंबर नहीं है वह ऊपर दिए गए OTR रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अपना OTR नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
‣  किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अपूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।
‣  आवदेन के समय किसी भी अभ्यर्थी द्वारा कोई भी सूचना छुपाई या गलत भरी जाती है तो उसे निरस्त की कर दिया जाएगा तथा आगामी परीक्षाओं व चयनों में भी उसे डिबार किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।
‣  ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को OTR, फीस भुगतान फाइनल सबमिशन जैसे संबंधित सभी चीजों को पूर्ण करना है और भविष्य हेतु ऑनलाइन आवेदन की छाया प्रति संरक्षित करना है।
‣  अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन व अपने अभिलेख संबंधी कोई भी हार्ड कॉपी आयोग को प्रेषित न करे
‣  अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी वह समस्त शैक्षिक व अन्य प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित प्रतियां आयोग के निर्देशानुसार यथा समय संकलन कर प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में आयोग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

यह भी पढ़े: UP Police SI & ASI Vacancy 2023 नोटिफिकेशन हुआ जारी, 921 पदों के लिए जनवरी 2024 से होगा ऑनलाइन आवेदन
UP Police Constable Recruitment 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (कुल पद – 60244)

UP Police Programmer Grade 2 Vacancy में 55 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, जनवरी 2024 होगा ऑनलाइन आवेदन

Leave a comment