UP Police SI & ASI Vacancy 2023 नोटिफिकेशन हुआ जारी, 921 पदों के लिए जनवरी 2024 से होगा ऑनलाइन आवेदन Last Date 31/01/2024 Extended

UP Police SI & ASI Vacancy 2023: पुराने साल के अंत और नए साल के आगमन में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना के बाद एसआई (SI), एएसआई (ASI) भर्ती 2023 का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन सभी पदों पर अभ्यर्थी जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसमे पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 (UP Police SI & ASI Vacancy 2023 ) के कुल 921 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनुसार उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से 07/01/2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28/01/2024 है। परन्तु अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा इन सभी पोस्ट पर आवेदन करने की तिथि को 28/01/2024 से बढ़ाकर दिनांक 31/01/2024 कर दिया गया है। इसके साथ ही शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 02/02/2024 है।

UP Police SI & ASI Vacancy 2023 Notification Review

UTTAR PRADESH POLICE RECRUITMENT & PROMOTION BOARD (UPPRB)

UP Police SI & ASI Vacancy 2023


Advisement No/ विज्ञापन संख्या : पीआरबीपी: चार-1-3(लि0सं0)/2023
महत्वपूर्ण तिथियाँआवेदन शुल्क

आवेदन प्रारंभ: 07/01/2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31/01/2024 (Extended)

आवेदन शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन हेतु अंतिम तिथि : 02/02/2024
सामान्य / ओबीसी / एससी / एसटी/ सभी महिलाये: 400/-

आवेदन व परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या U.P.I के माध्यम से करें।
आयु21 से 28 वर्ष
Age as on 01/07/2023
(आयु की गणना 01/07/2023 तक अनुसार)

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
चयन प्रकिया‣ ऑनलाइन लिखित परीक्षा
‣ शारीरिक मानक परीक्षण
‣ अभिलेखों की संवीक्षा
‣ शारीरिक दक्षता परीक्षा
‣ मेडिकल परीक्षा
पद नाम एवं पद संख्यावर्ग अनुसार पद संख्याशैक्षिक योग्यता
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय)268सामान्य(General) – 114

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 25

ओबीसी (OBC)- 71

एससी (SC)- 54

एसटी (ST)- 04
‣ भारत के विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्तानक या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
‣ हिंदी टाइपिंग 25 WPM
‣ इंग्लिश टाइपिंग 35 WPM
‣ स्टेनोग्राफर हिंदी : 80 WPM
‣ “O” लेवल कंप्यूटर कोर्स उत्तीर्ण सर्टिफिकेट
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)449सामान्य(General) – 186

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 43

ओबीसी (OBC)- 120

एससी (SC)- 93

एसटी (ST)- 07
‣ भारत के विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्तानक या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
‣ हिंदी टाइपिंग 25 WPM
‣ इंग्लिश टाइपिंग 35 WPM
‣ स्टेनोग्राफर हिंदी : 80 WPM
‣ “O” लेवल कंप्यूटर कोर्स उत्तीर्ण सर्टिफिकेट
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)204सामान्य(General) – 88

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 19

ओबीसी (OBC)- 53

एससी (SC)- 42

एसटी (ST)- 02
‣ भारत के विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्तानक या लेखा शास्त्र में परास्तानक डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
‣ हिंदी टाइपिंग 15 WPM
‣ “O” लेवल कंप्यूटर कोर्स उत्तीर्ण सर्टिफिकेट

(अभ्यर्थी योग्यता व महत्वपूर्ण जानकरी हेतु नीचे दिए गए लिंक द्वारा सम्पूर्ण अधिसूचना अवश्य पढ़ें।)
शारीरिक मानक एवं दक्षता
Height (पुरुष) : 163 cm (Gen/OBC/SC)
Height (पुरुष) : 156 cm (ST)
Height (महिला) : 150 cm (Gen/OBC/SC)
Height (महिला) : 145 cm (ST)
Chest (पुरुष) : 77-82 cm (Gen/OBC/SC) (न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।)
Chest (पुरुष) : 75-80 cm (ST) (न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।)
Female Weight : न्यूनतम 40 किलोग्राम
 नोट : शारीरिक रूप से विकलांग (अक्षम) व्यक्ति पुलिस सेवाओं के लिए पात्र नहीं होगें।
UP Police Civil Constable / PAC Recruitment 2023
महत्वपूर्ण लिंक
APPLY ONLINE THROUGH THIS LINK CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE LINKCLICK HERE
DOWNLOAD NOTIFICATIONCLICK HERE
JOIN WITH USTelegramWhatsApp
UP Police SI & ASI Vacancy 2023 Notification Review

UP Police SI & ASI पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना :-

ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित अभिलेख होने आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को Digilocker के माध्यम से अपने सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड/अटैच करना है, अगर कोई प्रमाण पत्र Digilocker में उपलब्ध न हो तो उसकी प्रति स्कैन करके अपलोड करे।

आयु एवं शैक्षिक अर्हता सम्बन्धी अभिलेख।
मूल निवास प्रमाण पत्र।
जाति प्रमाण पत्र (अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों हेतु)
ईो०डब्लू०एस० का प्रमाण पत्र
फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु उम्मीदवार की नवीनतम और आवक्ष रंगीन फोटो और हस्ताक्षर। (चश्मा / टोपी / मास्क आदि हटाकर फोटो होना चहिये)
आधार कार्ड नंबर व छाया प्रति।

SEARCH MORE FOR LATEST JOB : https://hinddeshtimes.com/category/education/

यह भी पढ़े: https://hinddeshtimes.com/up-police-si-civil-recruitment-2023/

UPPSC PCS Exam 2024: आवेदन करने से पहले इन बातों पर रखे ध्यान, 220 पदों पर होगी नियुक्ति

Leave a comment