UP Police Constable Recruitment 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (कुल पद – 60244) Correction and Edit Link Available

UP Police Constable Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती विभाग द्वारा 60244 कांस्टेबल पदों के भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। जिसके लिए पुरुष और महिला दोनों ही अपनी योग्यता, आयु और अनुभव के साथ इस पद पर आवेदन कर सकते है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए योग्य महिला व पुरुष उम्मीदवार 27/12/2023 से उत्तर प्रदेश पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जोकि 16/01/2024 तक चलेगी। शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन हेतु अंतिम तिथि 18/01/2024 तक ही है।

UP Police Constable Recruitment 2024 : Notification Review

UP Police Constable भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in या नीचे दिए लिंक के द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिंक कर सकता है। सभी जानकारी एवं महत्वपूर्ण लिंक हेतु नीचे दिए गए अधिसूचना के संछिप्त विवरण को पढ़े और लिंक द्वारा सम्पूर्ण अधिसूचना, नोटिस और ऑनलाइन आवदेन करे।

UTTAR PRADESH POLICE RECRUITMENT & PROMOTION BOARD (UPPRB)

UP Police Constable Recruitment 2024


Advisement No/ विज्ञापन संख्या :पीआरबीपी: एक-1/(150)/2023
महत्वपूर्ण तिथियाँआवेदन शुल्क

आवेदन प्रारंभ: 27/12/2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/01/2024

आवेदन शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन हेतु अंतिम तिथि : 18/01/2024 – 20/01/2024
(संशोधन हेतु लिंक नीचे देखे)
सामान्य / ओबीसी / एससी / एसटी/ सभी महिलाये: 400/-

आवेदन व परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या U.P.I के माध्यम से करें।
आयुपुरुष- 18 से 22 वर्ष
महिला- 18 से 25 वर्ष
Age as on 01/07/2023 (आयु 01/07/2023 तक अनुसार)

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
चयन प्रकिया‣ लिखित परीक्षा
‣ शारीरिक मानक परीक्षण
‣ अभिलेखों की संवीक्षा
‣ शारीरिक दक्षता परीक्षा
पद नाम वर्ग एवं पद संख्याशैक्षिक योग्यता
यूपी पुलिस कांस्टेबलसामान्य(General) – 24102

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 6024

ओबीसी (OBC)- 16264

एससी (SC)- 12650

एसटी (ST)- 1204
‣ भारत के विधि द्वारा स्थापित किसी भी बोर्ड से 10th एवं 12th अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

अभ्यर्थी योग्यता व महत्वपूर्ण जानकरी हेतु नीचे दिए गए लिंक द्वारा सम्पूर्ण अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
शारीरिक मानक एवं दक्षता
Height (पुरुष) : 168 cm (Gen/OBC/SC)
Height (पुरुष) : 160 cm (ST)
Height (महिला) : 152 cm (Gen/OBC/SC)
Height (महिला) : 147 cm (ST)
Chest (पुरुष) : 79-84 cm (Gen/OBC/SC) (न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।)
Chest (पुरुष) : 77-82 cm (ST) (न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।)
Female Weight : न्यूनतम 40 किलोग्राम
Running (पुरुष) : 4.8 km की दौड़ 25 मिनट में
Running (महिला) : 2.4 km की दौड़ 14 मिनट में
 नोट : शारीरिक रूप से विकलांग (अक्षम) व्यक्ति पुलिस सेवाओं के लिए पात्र नहीं होगें।
UP Police Civil Constable / PAC Recruitment 2023
महत्वपूर्ण लिंक
CORRECTION AND EDIT FORMCLICK HERE
APPLY ONLINE THROUGH THIS LINK CLICK HERE
READ NOTICE THROUGH THIS LINKCLICK HERE
DOWNLOAD NOTIFICATIONCLICK HERE
JOIN WITH USTelegramWhatsApp
UP Police Constable Recruitment 2024 : Notification Review

UP Police Constable पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना :-

ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित अभिलेख होने आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को Digilocker के माध्यम से अपने सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड/अटैच करना है, अगर कोई प्रमाण पत्र Digilocker में उपलब्ध न हो तो उसकी प्रति स्कैन करके अपलोड करे।

आयु एवं शैक्षिक अर्हता सम्बन्धी अभिलेख।
मूल निवास प्रमाण पत्र।
जाति प्रमाण पत्र (अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों हेतु)
ईो०डब्लू०एस० का प्रमाण पत्र
फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु उम्मीदवार की नवीनतम और आवक्ष रंगीन फोटो और हस्ताक्षर। (चश्मा / टोपी / मास्क आदि हटाकर फोटो होना चहिये)
आधार कार्ड नंबर व छाया प्रति।
इसके इलावा अगर उम्मीदवार के पास डीओईएसीसी (डोएक) / नाइलिट सोसायटी से कम्प्यूटर मे ‘ओ’ स्तर का प्रमाण पत्र / प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा किया हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो तो उसे भी ऑनलाइन आवेदन करते समय संगलन करे।

SEARCH MORE FOR LATEST JOB : शिक्षा (JOBS)

यह भी पढ़े: DSSSB Assistant Teacher (Nursery) के 1455 पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि 07/02/2024 तक

https://hinddeshtimes.com/up-police-civil-constable-pac-recruitment-2023/

Leave a comment