Redmi Note 13 Pro+ 5G : दमदार फीचर्स के साथ नए साल के शुरुआत में होगा लांच

Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन इस नए साल में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। इस फ़ोन को कंपनी ने सुपरपावर, सुपरनोट के नाम टैग के साथ पेश किया गया है जोकि अपने पॉवरफुल परफॉर्मेंस से इस नए साल के शुरुवात में मार्किट में जबरदस्त तहलका मचाने के लिए तैयार है। इस जबदस्त अपकमिंग फोन को 04/01/2024 जनवरी तक लॉन्च किया जाएगा, जिसमे कंपनी समार्टफोन के 2 वैरिएंट लांच करेगी Redmi note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ 5G। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, लेकिन कंपनी का दावा है कि Redmi Note 13 Pro+ 5G महंगे स्मार्टफोन को जबरदस्त टक्कर देगा। रेडमी के इस स्मार्टफोन को इसके बेहतरीन फीचर्स के अनुसार 22 से 35 हजार रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन का ऑफिशियल ऐलान हो गया है। इसे लेकर कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करके जानकारी दी गई है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G Features

Redmi Note 13 Pro+ 5G में 200 मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल माईक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi नोट का यह फ़ोन 6.67 इंच की 3D curved AMOLED डिस्प्ले के साथ और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। इस फ़ोन को 12GB/256 स्टोरेज और 16GB/ 512 स्टोरेज के साथ मार्किट में लांच किया जा सकता है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G Features
Redmi Note 13 Pro+ 5G Features

Redmi Note 13 Pro+ 5G Battery

इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ USB Type C पोर्ट और 120W Hypercharge फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। जिससे कंपनी का दावा है कि आप मात्र 19 मिनट में 100 प्रतिशत बैटरी को आराम से चार्ज कर सकते है। आइये जानते है Redmi Note 13 Pro+ 5G Specification के बारे में।

Redmi Note 13 Pro+ 5G Specification

Features Specifications
Brand Xaiomi
ModelRedmi Note 13 Pro+ 5G
RAM12/16 GB
Internal Storage256/512 GB
Processor MediaTek Demsity 7200- Ultra
GPUDual/4 Core
Operating SystemMIUI 14
SensorUltrasonic distance sensor, ambient light sensor, acceleration sensor, electronic compass, gyroscope etc
Display Screen 6.67 inch AMOLED Display with 3D curved 1.5 CrystalRes 2712 x 1220, 12 bits
Refresh Rate120 Hz
Screen Protection Gorilla Glass Victus
Screen Brightness16000- level automatic screen brightness adjustment
Rear Camera 200 MP Wide Angle Primary Camera, 8 MP Ultra Wide Angle Camera, 2 MP Macro Camera, 4K @30/60 fps Video Recording Supported
Front Camera16 MP Wide Angle Camera, Full HD @30 fps Video Recording Supported
Battery5000 mAh built-in Lithium ion polymer battery, non removable
Charger120 W Hypercharge
Charging InterfaceUSB Type – C
SIM CardDual (Nano Sim card Slot)
Supported Network5G supported in India, 4G VoLTE, 3G, 2G
Wireless NetworkWiFi, Bluetooth, Navigation, Support multi-function NFC
Security SensorFace lock, Fingerprint sensor etc
ColoursViolet, White and Black
IP Rating Flagship grade IP68 Protection
Note : All Specifications are taken from different social media platforms and official site of Xaiomi, which may be updated according more information

यह भी पढ़े।

Xiaomi का सबसे सस्ता 5G फ़ोन Redmi 13C 5G हुआ लॉन्च, कीमत कर देगा आपको हैरान https://hinddeshtimes.com/redmi-13c-5g/

Leave a comment