Redmi 13C 5G in India : Xiaomi कंपनी स्मार्टफोन के मामले में बाजार में एक जबरदस्त पकड़ है, जो कि अपने दमदार परफॉर्मेंस, कैमरा, आकर्षक लुक और अफॉर्डेबल प्राइस के बदौलत हर आम आदमी तक अपनी पहुंच बने हुए हैं। इसी पकड़ के साथ Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 13C 5G बहुत ही आकर्षक कीमत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत 11000 से भी काम है और अगर आप कुछ बैंक या MI एक्सचेंज ऑफर के साथ परचेज करते हैं तो आपको ₹1000 की छूट के साथ यह फोन 10000 से भी कम कीमत में आप हो सकता है। इस फोन के साथ ही साथ रेडमी ने अपना 4G वेरिएंट Redmi 13C भी लॉन्च किया है जो की बहुत ही अफॉर्डेबल प्राइस पर आपका हो सकता है।
Redmi 13C 5G
Redmi 13C का यह बजट फोन 4G और 5G दोनों ही वेरिएंट में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन भारत में Xiaomi और Amazon की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आप सभी इन वेबसाइट के माध्यम से इस बजट फोन को खरीद सकते हैं। यह कंपनी का सबसे सस्ता 4G और 5G नेटवर्क ऑप्शन फोन है जो की अलग-अलग वेरिएंट में कलर्स और फीचर के साथ उपलब्ध है। आईए जानते हैं Redmi 13C के दोनों वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Redmi 13 C / Redmi 13C 5G
Redmi 13C 4G को कंपनी ने तीन अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 4GB + 128, 6GB + 128 और 8GB + 256 (RAM + स्टोरेज) के साथ 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत की बात करे तो यह फ़ोन अपको अलग अलग बैंक ऑफर के छूट के साथ कॉन्फ़िगरेशन अनुसार 7,999 रुपये, 8,999 रुपये और 10,499 तक उपलब्ध हो सकते है।
Redmi 13C 5G को भी कंपनी ने तीन अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 4GB + 128, 6GB + 128 और 8GB + 256 (RAM + स्टोरेज) के साथ 3 कलर ऑप्शन ( स्टारलाइट ब्लैक, स्टारट्रेल ग्रीन, स्टारट्रेल सिल्वर) में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन की सेल 16 दिसंबर से Xaiomi और Amazon वेबसाइट के माध्यम से 1000 रुपये तक के बैंक ऑफर और MI एक्सचेंज ऑफर के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये, 11,499 रुपये और 13,499 आपको खरीदने का मौका मिल सकता है।
Redmi 13C 5G
Redmi 13C और Redmi 13C 5G दोनों ही स्मार्टफोन में 6.74-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ Redmi 13C में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है और वही Redmi 13C 5G वेरिएंट Media Tek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट में 4GB 6GB 8GB RAM और 128 व 256 स्टोरेज के साथ आते है। 8GB वर्चुअल RAM के वेरिएंट में आप इसको स्टोरेज के अनुसार 16 GB RAM तक बढ़ा भी सकते है। फ़ोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के मदद से 1 TB तक बढ़ा सकते है। स्मार्टफोन को बैक से काफी कलर के नाम के अनुसार काफी शाइन और अट्रैक्टिव लुक दिया गया है।
दोनों ही स्मार्टफोन में तीन स्लॉट मिलते है जिसमे आप एक SD कार्ड और 2 माइक्रो सिम का इस्तेमाल कर सकते है और दोनों स्मार्टफोन Android 13 के MIUI 14 पर कार्य करता है। Redmi 13C में 50MP AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है और 13C 5G में 50MP AI कैमरा के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन में 5MP का सेल्फी कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, गोरिल्ला गिलास 3 कोर्निंग, 5000 mAh की बैटरी और 18W के सपोर्ट के साथ रहेगा।
Redmi 13C और Redmi 13C 5G के कैमरा और प्रोसेसर में ही अंतर किया गया है, उसके इलवा ज़्यादातर फीचर्स सेम है। दोनों को आप XiaomiEasyFinance के जरिये भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
सभी जानकारी Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट और X (ट्विटर) के माध्यम से लिया गया है। फ़ोन व फाइनेंस की अधिक जानकारी के लिए उनके आधिकारिक MI वेबसाइट पर विजिट करें।
Make the all-new #Redmi13C 5G yours effortlessly!
— Redmi India (@RedmiIndia) December 6, 2023
With #XiaomiEasyFinance in partnership with @add_axio, you get to enjoy swift approvals, flexible payments, and a stress-free shopping journey!
Sale starts on 16th Dec, 2023.
Know more: https://t.co/3JaLE9TttM pic.twitter.com/eANLsypC2q