Railway Technicians Central Govt Job के लिए बम्पर 9144 भर्ती RRB ने निकाली अधिसूचना, आवेदन करने व जानकारी हेतु जरूर पढ़े

Railway Technicians Central Govt Job : Railway Recruitment Boards ने Railway Technicians Grade l और Railway Technicians Grade lll के भर्ती हेतु कुल 9144 पोस्ट के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसके तहत अधिसूचना द्वारा ट्रेड से इंजीनियरिंग से डिप्लोमा व डिग्री या 10th ITI से पास किया होना आवश्यक है। उक्त योग्यता अनुसार इच्छुक पुरुष व महिला अभ्यर्थी Railway Technicians Grade l और Railway Technicians Grade lll की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है। जिसके लिए उसे नीचे दिए गए आवेदन लिंक व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

Railway Technicians Central Govt Job Important Dates

आप सभी के जानकारी हेतु Railway Recruitment Board के द्वारा निकली गयी Railway Technicians Central Govt Job की 9144 भर्ती व पोस्ट रेलवे की अलग अलग जोन के आधार पर निकाली गई है। जिसके लिए आप नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक द्वारा इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। निम्नलिखित पोस्ट हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 09/03/2024 से Railway Recruitment Boards की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा या आप हमारे नीचे दिए आवदेन अप्लाई लिंक द्वारा भी आसानी से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08/04/2024 तक ही है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किये जायेंगे।

Railway Technicians Central Govt Job Notification Review

RAILWAY RECRUITMENT BOARD
Railway Technicians Central Govt Job

Centralised Employment Notice (CEN) 02/2024
Total Post – 9144
महत्वपूर्ण तिथियाँआवेदन शुल्क

आवेदन प्रारंभ: 09/03/2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08/04/2024
सामान्य / ओबीसी / EWS – ₹500/-
एससी / एसटी / सभी महिलाएं / PH- ₹250/-

आवेदन व परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या U.P.I के माध्यम से।
आवेदन शुल्क के लिए
महत्वपूर्ण निर्देश
‣ जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: रु.500/-
(सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद रु.400 शुल्क वापस कर दिया जाएगा)

‣ एससी/एसटी/ईएक्सएम/पीडब्ल्यूडी: रु. 250/-
(सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद 250 रुपये शुल्क वापस कर दिया जाएगा)

‣ सभी महिलाएं: रु. 250/-
(सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद 250 रुपये शुल्क वापस कर दिया जाएगा)
पद नाम वर्ग अनुसार पद संख्या शैक्षिक योग्यता एवं आयु
Railway Technicians
Grade I
सामान्य (Gen) – 503

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 95

ओबीसी (OBC)- 272

एससी (SC)- 140

एसटी (ST)- 73
‣ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.एससी या भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/ इंस्ट्रूमेंटेशन की बुनियादी धाराओं के किसी भी उप-धारा के संयोजन में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.एससी. /

(या)

‣ उपरोक्त बुनियादी धाराओं में या उपरोक्त किसी भी बुनियादी धाराओं के संयोजन में तीन साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग

(या)

‣ उपरोक्त बुनियादी धाराओं में या उपरोक्त किसी भी बुनियादी धाराओं के संयोजन में इंजीनियरिंग में डिग्री

आयु सीमा :
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु :36 वर्ष
Age as on 01/07/2024
(आयु की गणना 01/07/2024 तक अनुसार)

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
Railway Technicians
Grade lll
सामान्य (Gen) – 3482

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 873

ओबीसी (OBC)- 1911

एससी (SC)- 1127

एसटी (ST)- 649
‣ मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से पद अनुसार अलग अलग ट्रेड्स में आईटीआई (ITI)।
(या)
मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस उपरोक्त बताये गए ट्रेड्स में कोर्स पूर्ण एक्ट अप्रेंटिसशिप।
(विभिन्न पद अनुसार ITI ट्रेड हेतु नीचे दिए लिंक से अधिसूचना देखे)

आयु सीमा :
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु :33 वर्ष
Age as on 01/07/2024
(आयु की गणना 01/07/2024 तक अनुसार)

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
Note : सभी इच्छुक पुरुष व महिला अभ्यर्थी इस पद के आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए लिंक द्वारा पूर्ण अधिसूचना जरूर पढ़ें।
Railway Technicians Central Govt Job
महत्वपूर्ण लिंक
APPLY ONLINE CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE LINKCLICK HERE
DOWNLOAD NOTIFICATIONCLICK HERE
JOIN WITH US ON SOCIAL MEDIAFACEBOOKINSTAGRAM
JOIN WITH USTelegramWhatsApp
Railway Technicians Central Govt Job

यह भी पढ़े: CBSE Board Recruitment 2024 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में Assistant Secretary, Accounts officer और अन्य पोस्ट हेतु आवदेन करने का मौका

Leave a comment