Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2024 : Railway Recruitment Boards ने Assistant Loco Pilot (APL) भर्ती हेतु कुल 5696 पोस्ट के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसके तहत अधिसूचना द्वारा ट्रेड से इंजीनियरिंग से डिप्लोमा व डिग्री या 10th ITI से पास किया होना आवश्यक है। उक्त योग्यता अनुसार इच्छुक पुरुष व महिला अभ्यर्थी Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2024 की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है। जिसके लिए उसे नीचे दिए गए आवेदन लिंक व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2024: Important Dates
आप सभी के जानकारी हेतु Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2024 की 5696 भर्ती व पोस्ट रेलवे की अलग अलग जोन के आधार पर निकाली गई है। जिसके आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 20/01/2024 से Railway Recruitment Boards की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19/02/2024 तक ही है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किये जायेंगे।
Railway Assistant Loco Pilot (APL) Zone Wise Vacancy Details
Railway Assistant Loco Pilot की सभी पोस्ट रेलवे के अलग अलग जोन के अनुसार निकली गयी है। आप नीचे गए जोन व जाति के आधार पर सभी पोस्ट की संख्या को देख सकते है।
Railway Assistant Loco Pilot Vacancy 2024: Notifications Review and Apply link
RAILWAY RECRUITMENT BOARDS Recruitment of Assistant Loco Pilot (APL) Notice CEN No. 01/2024 Total Post – 5696 | |||||||||
महत्वपूर्ण तिथियाँ | आवेदन शुल्क | ||||||||
‣ आवेदन प्रारंभ: 20/01/2024 ‣ ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19/02/2024 | सामान्य / ओबीसी / EWS – ₹500/- एससी / एसटी – ₹250/- सभी महिलाये- ₹250/- आवेदन व परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या U.P.I के माध्यम से करें। | ||||||||
शैक्षिक योग्यता | भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय व विश्विद्यालय से इंगीनियरिंग से डिग्री / डिप्लोमा या 10वीं कक्षा के साथ ITI से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग ट्रेड व ITI ट्रेड सम्बंधित जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना को जरूर से पढ़े, अधिसूचना लिंक हेतु नीचे खोजे। | ||||||||
आयु | 18 से 30 वर्ष Age as on 01/07/2024 (आयु की गणना 01/07/2024 तक अनुसार) आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े। | ||||||||
Post Name | Category | Total | |||||||
Assistant Loco Pilot (ALP) | GEN | 2499 | |||||||
OBC | 1351 | ||||||||
EWS | 560 | ||||||||
SC | 804 | ||||||||
ST | 482 | ||||||||
Total No. of Vacancy | 5696 | ||||||||
NOTE: शैक्षिक योग्यता, ट्रेड सम्बंधित या आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े। | |||||||||
Recruitment of Assistant Loco Pilot (APL) 2024 महत्वपूर्ण लिंक | |||||||||
APPLY ONLINE THROUGH THIS LINK | CLICK HERE | ||||||||
OFFICIAL WEBSITE LINK | CLICK HERE | ||||||||
DOWNLOAD NOTIFICATION | CLICK HERE | ||||||||
JOIN WITH US | |||||||||
JOIN WITH US Facebook | FACEBOOK GROUP |
Railway Assistant Loco Pilot (APL) पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना :
Railway Assistant Loco Pilot भर्ती के लिए नए अभ्यर्थियों को सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नया अकाउंट खोलना पड़ेगा और उसमे पूछी जा रही सभी जानकारी को भरना होगा। आपके पास आपका वैलिड ईमेल और फ़ोन नंबर होना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन सम्पूर्ण हो जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन की सभी प्रक्रिया को पूरा करके अपने फॉर्म को सबमिट करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित अभिलेख होने आवश्यक है जैसे
1. आयु एवं शैक्षिक सम्बन्धी अभिलेख,
2. मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST के अभ्यर्थियों हेतु)
3. EWS का प्रमाण पत्र
4. फार्म में स्कैन करके अपलोड करने हेतु उम्मीदवार की नवीनतम रंगीन फोटो और हस्ताक्षर
5. आपका ईमेल ईडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि
ऑनलाइन फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद उसका भविष्य में उपयोग हेतु प्रिंटआउट जरूर निकाल कर रखे।