DSSSB Section Officer Horticulture 108 पोस्ट के लिए आवेदन करने हेतु अधिसूचना जानकारी व लिंक प्राप्त करे

DSSSB Section Officer Horticulture: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने निकाली बागवानी अनुभाग अधिकारी की 108 पोस्ट जिसके लिए एग्रीकल्चर व बीएससी बॉटनी (Botany) में स्तानक योग्यता अनुसार अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए नीचे दिए गए लिंक व DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ से आवेदन कर सकते है।

DSSSB Section Officer Horticulture Important Dates

आप को बता दे कि बागवानी अनुभाग अधिकारी (Section Officer Horticulture) की 108 पोस्ट में से 89 पोस्ट नगर निगम दिल्ली (MUNICIPAL CORPORATIONS OF DELHI) और 19 पोस्ट नगर पालिका परिषद नई दिल्ली (NEW DELHI MUNICIPAL COUNCIL) के लिए निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी पुरुष व महिला दिनांक 09/01/2024 से इस पोस्ट के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 07/02/2024 तक ही है।

DSSSB Section Officer Horticulture Notification Review and Apply Link

DELHI SUBORDINATE SERVICES SELECTION BOARD (DSSSB)

Section Officer Horticulture

Advisement No/ विज्ञापन संख्या : 06/2023
POST CODE – 803/23
महत्वपूर्ण तिथियाँआवेदन शुल्क

आवेदन प्रारंभ: 09/01/2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07/02/2024
सामान्य / ओबीसी – ₹100/-
एससी / एसटी – ₹0/-
सभी महिलाये- ₹0/-

आवेदन व परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या U.P.I के माध्यम से करें।
पद नाम एवं पद संख्यावर्ग अनुसार पद संख्याशैक्षिक योग्यता आयु
SECTION OFFICER (HORTICULTURE)
MCD- 89
सामान्य(General) – 40

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 05

ओबीसी (OBC)- 25

एससी (SC)- 13

एसटी (ST)- 06
‣ भारत के विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्तानक एग्रीकल्चर व बीएससी बॉटनी (Botany) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
शैक्षिक योग्यता सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु अधिसूचना पढ़े

‣ 18 से 27 वर्ष
Age as on 07/02/2024
(आयु की गणना 07/02/2024 तक अनुसार)

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
वेतनमान ₹35,400 – 1,12,400/- (Pay Level-6), Group: ‘B’
SECTION OFFICER (HORTICULTURE)
NDMC- 19
सामान्य(General) – 02

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 03

ओबीसी (OBC)- 08

एससी (SC)- 04

एसटी (ST)- 02
‣ भारत के विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्तानक एग्रीकल्चर (प्रथम/द्वितीय श्रेणी) इसके साथ ही सरकारी या अर्ध-सरकारी या संगठनों में ऑर्नामेंट बागवानी या भूनिर्माण में 2 वर्ष का अनुभव
शैक्षिक योग्यता सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु अधिसूचना पढ़े

‣ 18 से 32 वर्ष
Age as on 07/02/2024
(आयु की गणना 07/02/2024 तक अनुसार)

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
वेतनमान₹35,400 – 1,12,400/- (Pay Level-6), Group: ‘C’
DSSSB Section Officer Horticulture
महत्वपूर्ण लिंक
APPLY ONLINE THROUGH THIS LINK CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE LINKCLICK HERE
DOWNLOAD NOTIFICATIONCLICK HERE
JOIN WITH USTelegramWhatsApp
DSSSB Section Officer Horticulture Notification Review and Apply Link

यह भी पढ़े: UP Police SI, ASI, Programmer Grade-2, Computer Operator Grade A का ऑनलाइन आवेदन शुरू

UPPSC PCS Exam 2024: आवेदन करने से पहले इन बातों पर रखे ध्यान, 220 पदों पर होगी नियुक्ति

UP Police SI & ASI Vacancy 2023 नोटिफिकेशन हुआ जारी, 921 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

Leave a comment