DSSSB Assistant Teacher (Nursery) के 1455 पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने का सुनहरा मौका, अंतिम तिथि 07/02/2024 तक

DSSSB Assistant Teacher (Nursery) के 1455 पोस्ट भर्ती हेतु दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 12th पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका दिया है। टीचर बनने का ख्वाब जो भी अभ्यर्थी देख रहे उन्हें इस मौके को नही गवाना चहिये। 12th के बाद जो भी पुरुष व महिला अभ्यर्थियों ने नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में डिप्लोमा या बीएड नर्सरी टीचिंग से किया है वो सभी इस आवदेन के लिए पात्र है। DSSSB Assistant Teacher (Nursery) भर्ती हेतु अभ्यर्थी नीचे दिए आवदेन अप्लाई लिंक या DSSSB आधिकारिक वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in/ के माध्यम से आवदेन कर सकते है।

जानकारी हेतु आपको बता दे कि इस पोस्ट में अधिकांश पोस्ट महिलाओ के लिए आरक्षित है जिसमे MCD में कुल 1261 सीट केवल महिलाओ के लिए ही है।

DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Important Dates

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के तरफ से 1455 Assistant Teacher (Nursery) पोस्ट की भर्ती निकाली गई है जोकि दिल्ली के 3 डिपार्टमेंट दिल्ली नगर निगम, शिक्षा निदेशालय और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस पोस्ट के लिए अभ्यर्थी पुरुष व महिला दिनांक 09/01/2024 से इस पोस्ट हेतु ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस पोस्ट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 07/02/2024 तक ही है।

DSSSB Assistant Teacher (Nursery) Notification Review and Apply Online Link

DELHI SUBORDINATE SERVICES SELECTION BOARD (DSSSB)

Assistant Teacher (Nursery)

Advisement No/ विज्ञापन संख्या : 08/2023
POST CODE – 817/23
Total Post – 1455
महत्वपूर्ण तिथियाँआवेदन शुल्क

आवेदन प्रारंभ: 09/01/2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07/02/2024
सामान्य / ओबीसी – ₹100/-
एससी / एसटी – ₹0/-
सभी महिलाये- ₹0/-

आवेदन व परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या U.P.I के माध्यम से करें।
पद नाम एवं पद संख्यावर्ग अनुसार पद संख्याशैक्षिक योग्यता आयु
Assistant Teacher (Nursery)
(Female)
MCD- 1261
सामान्य (Gen) – 512

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 126

ओबीसी (OBC)- 341

एससी (SC)- 188

एसटी (ST)- 94
‣ सीनियर सेकेंडरी स्कूल (12th कक्षा) प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से कम से कम 45% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष।
‣ नर्सरी शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम दो वर्ष की अवधि या बी.एड. (नर्सरी)।
‣ 12th में हिंदी विषय उत्तीर्ण होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु अधिसूचना पढ़े

30 वर्ष
Age as on 07/02/2024
(आयु की गणना 07/02/2024 तक अनुसार)

आयु में अतिरिक्त छूट हेतु जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना नीचे लिंक द्वारा पढ़े।
Assistant Teacher (Nursery)
DoE- 120
सामान्य (Gen) – 81

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 15

ओबीसी (OBC)- 10

एससी (SC)- 0

एसटी (ST)- 14
Assistant Teacher (Nursery)
NDMC- 74
सामान्य (Gen) – 21

ई.डब्ल्यू.एस (EWS)- 10

ओबीसी (OBC)- 26

एससी (SC)- 10

एसटी (ST)- 07
वेतनमान₹35,400 – 1,12,400 (Pay Level – 6), Group ‘B’
DSSSB Assistant Teacher (Nursery)
महत्वपूर्ण लिंक
APPLY ONLINE THROUGH THIS LINK CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE LINKCLICK HERE
DOWNLOAD NOTIFICATIONCLICK HERE
JOIN WITH USTelegramWhatsApp
DSSSB Assistant Teacher Nursery Notification Review and Apply Online Link

यह भी पढ़े: DSSSB Jr Assistant, Stenographer, LDC आदि की 2354 पोस्ट के लिए आवेदन करने हेतु अधिसूचना जानकारी व लिंक प्राप्त करे

DSSSB Section Officer Horticulture 108 पोस्ट के लिए आवेदन करने हेतु अधिसूचना जानकारी व लिंक प्राप्त करे

Railway NWR Apprentice Vacancy 2024 के लिए होगी 1646 भर्ती, 10th पास अभ्यर्थी आवदेन करने व अन्य जानकारी हेतु जरूर पढ़ें

Leave a comment